नई दिल्ली। इस साल जुलाई में घरेलू हवाई यात्रा में 17 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है और इस दौरान कुल 95.65 लाख यार्तियों ने विमानों से यात्रा की। पिछले साल के इसी महीने में यह संख्या 85.08 लाख थी। जानकारी सरकार के मासिक हवाई यात्रा आंकड़ों में दी गयी है। आंकड़ों के अनुसार जुलाई में घरेलू उड्डयन बाजार में सर्वाधिक 38.7 प्रतिशत हिस्सेदारी इंडिगो की रही। पिछले महीने इसकी हिस्सेदारी 40 फीसदी थी। किफायती विमानन सेवाएं देने वाली इस कंपनी ने आलोच्य माह में 36.99 लाख यार्तियों को सेवा दी। इसके बाद 15.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ जेट एयरवेज दूसरे, 14.2 प्रतिशत के साथ स्पाइसजेट तीसरे तथा 13.5 प्रतिशत के साथ एयर इंडिया चौथे स्थान पर रहीं। इन तीनों की बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि हुई है। समय पर सेवा देने के लिहाज से भी इंडिगो सबसे ऊपर रहा। इसकी 84.6 प्रतिशत उड़ानें समय पर निकली और पहुंची। इसके बाद गोएयर 78.2 प्रतिशत, विस्तारा 74.54 प्रतिशत, स्पाइसजेट 73.4 प्रतिशत, एयर इंडिया 65.5 प्रतिशत और जेट एयरवेज 64.2 प्रतिशत का स्थान रहा। सीट भरने के मामले में स्पाइसजेट ने बाजी मारी। इसकी 94.4 प्रतिशत सीटें भरी। एयर एशिया की 88.4 प्रतिशत, विस्तारा की 84.6 प्रतिशत तथा इंडिगो की 83.7 प्रतिशत सीटें भर सकीं। आंकड़ों के अनुसार, उड़ानों में देरी से जुलाई महीने में करीब एक लाख लोग प्रभावित हुए।
जुलाई में हवाई यात्रियों की संख्या में हुई 17 फीसदी वृद्धि
110
previous post