170
जयपुर/कासं। राजस्थान मोटरयान प्रदूषण ऑनलाइन जांच केन्द्र योजना-2017 के अन्तर्गत प्रथम चरण में जयपुर जिले में शनिवार 19 अगस्त, 2017 से वाहनों के प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र केवल ऑनलाईन ही जारी किए जाएंगे। इसके लिए जिले के सभी 151 अधिकृत केन्द्रों को नेटवर्किंग के माध्यम से जोड़ा जा चुका है।
परिवहन मंत्री यूनुस खान ने बताया कि प्रदेश के अधिकृत प्रदूषण जांच केन्द्रों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं एकरुपता के लिए राज्य सरकार ने बजट वर्ष 2016-17 में इन जांच केन्द्रों को नेटवर्किंग के माध्यम से जोडऩे की घोषणा की थी। इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा REIL से Agremement किया गया है।