नई दिल्ली/एजेंसी- पर्यटन मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि भारत में विदेशी पर्यटकों के आगमन में इस साल जनवरी से जुलाई तक 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है, जबकि कई विदेशी पर्यटकों ने ई-वीजा सुविधा का भी विकल्प चुना। जारी बयान के अनुसार सर्वाधिक पर्यटक बांग्लादेश (20.12 प्रतिशत) से पहुंचे, इसके बाद अमेरिका (16.26 प्रतिशत), ब्रिटेन (10.88 प्रतिशत) और फ्रांस (3.01प्रतिशत) का स्थान रहा।
जनवरी से जुलाई, 2017 में विदेशी पर्यटक आगमन (एफटीए) 56.74 लाख रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 49.03 लाख पर्यटक आये थे।
लिहाजा पिछले साल की तुलना में इस बार 15.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। इसके अनुसार जुलाई में कुल 7.88 लाख विदेशी पर्यटक आये जो पिछले साल इसी महीने में आये पर्यटकों की संख्या की तुलना में 7.4 प्रतिशत अधिक रहा। मंत्रालय ने कहा कि ई-वीजा पर आये विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी जुलाई में काफी वृद्धि देखी गयी।
भारत में विदेशी पर्यटकों के आगमन में दिखी 15 प्रतिशत की वृद्धि
116
previous post