Home » विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, बढ़कर हुआ 473 अरब डॉलर

विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, बढ़कर हुआ 473 अरब डॉलर

by Business Remedies
0 comment

नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार समाप्त सप्ताह में 1.701 अरब डॉलर बढ़कर 473 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.607 अरब डॉलर बढ़कर 471.3 अरब डॉलर हो गया था। समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढऩे से विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है। इस दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 1.938 अरब डॉलर बढ़कर 439.186 अरब डॉलर हो गई। समग्र मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां एक प्रमुख घटक है। डॉलर में व्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा संपत्ति पर विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गैर-अमेरिकी मुद्राओं जैसे यूरो, पौंड और येन में होने वाल उतार-चढ़ाव का भी असर पड़ता है। इस दौरान स्वर्ण भंडार 21.8 करोड़ डॉलर घटकर 28.779 अरब डॉलर रहा। आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष आहरण अधिकार 20 लाख डॉलर घटकर 1.436 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि भी 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 3.599 अरब डॉलर रह गई।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH