Home » राज्य के जुलाई माह के थोक मूल्य सूचकांक में 0.69 प्रतिशत की वृद्धि

राज्य के जुलाई माह के थोक मूल्य सूचकांक में 0.69 प्रतिशत की वृद्धि

by Business Remedies
0 comment

जयपुर। राज्य का माह जुलाई, 2019 को सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 311.22 रहा, जो कि गत माह के 309.08 की तुलना में 0.69 प्रतिशत की वृद्धि प्रदर्शित करता है। राज्य के मासिक सामान्य थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फिति की वार्षिक दर (जुलाई 2018) 3.07 प्रतिशत रही, जो गत माह में 3.16 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि आलोच्य माह जुलाई, 2019 के सूचकांक में गत माह से वृद्धि का प्रमुख कारण 4 प्रमुख समूह के सूचकांक में वृद्धि दर्ज होना रहा है। समीक्षाधीन माह में खाद्यान्न समूह में (1.02 प्रतिशत), खनिज उप समूह में (0.71 प्रतिशत), ईंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह में (2.56 प्रतिशत) तथा विनिर्माण समूह में (0.62 प्रतिशत) की वृद्धि होना है। उन्होंने बताया कि माह जुलाई, 2019 में प्राथमिक वस्तु समूह का सूचकांक गत माह की तुलना में 0.50 प्रतिशत कम होकर 315.41 रह गया है। प्राथमिक वस्तु समूह के अन्तर्गत कमी का मुख्य कारण अखाद्य पदार्थ समूह सूचकांक में 4.15 प्रतिशत की कमी होना है। कृषि वस्तुओं के उप समूह के खाद्य समूह सूचकांक में 1.02 प्रतिशत तथा खनिज उप समूह में 0.71 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। आलोच्य माह में प्राथमिक वस्तु समूह के सूचकांक में कमी का प्रमुख कारण अखाद्य उपसमूह के रेशे, तिलहन एवं अन्य अखाद्य वस्तुओं की कीमतों में कमी होना रहा है। इसी तरह खनिज उप समूह के अन्तर्गत जिप्सम (2.33 प्रतिशत), सीसा (2.29 प्रतिशत), चांदी (3.46 प्रतिशत) इमारती पत्थर (3.26 प्रतिशत) तथा चूना पत्थर (2.05 प्रतिशत) में वृद्धि, जबकि जिंक (6.92 प्रतिशत) की कीमतों में कमी दर्शित हुई है। प्राथमिक वस्तु समूह सूचकांक में वार्षिक आधार पर जुलाई, 2018 की तुलना में 5.01 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। बैरवा ने बताया की ईंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह का सूचकांक माह जुलाई, 2019 में गत माह के सूचकांक 451.76 की तुलना में 2.56 प्रतिशत बढ़कर 463.31 हो गया है। समीक्षाधीन माह के दौरान सूचकांक में वृद्धि का प्रमुख कारण पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस समूह की कीमतों में वृद्धि होना रहा है। वार्षिक आधार पर जुलाई, 2018 की तुलना में र्इंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह में 1.02 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि माह जुलाई, 2019 में विनिर्मित उत्पाद समूह का सूचकांक में गत माह के 257.19 में 0.62 प्रतिशत की वृद्धि के उपरान्त 258.78 हो गया है, जबकी जुलाई, 2018 की तुलना में 3.99 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। आलोच्य माह में वृद्धि का प्रमुख कारण खाद्य पदार्थ, मादक पेय एवं तम्बाकू उत्पाद, कताई बुनाई एवं परिष्करण उत्पादों लकड़ी एवं लकड़ी से निर्मित उत्पादों, केमिकल, अधातु खनिज उत्पाद, सामान्य प्रयोग के मशीनरी उत्पादों तथा मोटर वाहनों की कीमतों में वृद्धि होना रहा है।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH