Sunday, December 7, 2025 |
Home » Nissan Motor India ने ‘Nissan Little Champs’ के साथ मनाया बाल दिवस

Nissan Motor India ने ‘Nissan Little Champs’ के साथ मनाया बाल दिवस

by Business Remedies
0 comments

New Delhi। बाल दिवस के मौके पर Nissan Motor India ने देशभर में ‘Nissan Little Champs’ के रूप में अनूठी राष्ट्रव्यापी पहल का आयोजन किया। पूरे India में Nissan के Service Centers पर इस Interactive, Educational एवं मजेदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मौजूदा Nissan ग्राहकों के बच्चों ने हिस्सा लिया। यहां उन्हें Automobile की दुनिया को अंदर से देखने और Cars के बारे में सरल एवं रोचक तरीके से जानने का अवसर मिला।

आयोजन का उद्देश्य जिज्ञासा को बढ़ावा देना और Automotive की दुनिया को लेकर रुचि रखने वाली अगली पीढ़ी को प्रोत्साहित करना था। इसमें देशभर के Nissan परिवारों के 1,304 बच्चों ने हिस्सा लिया। 10 से 15 साल के बच्चों के लिए खास तौर पर Sessions आयोजित किए गए थे।

इस पहल को लेकर Nissan Motor India के Managing Director Saurabh Vats ने कहा, ‘Nissan में हम बचपन से ही जिज्ञासा एवं सीखने की भावना को बढ़ावा देने में विश्वास करते हैं। यही बच्चे भविष्य का निर्माण करेंगे। हमारी विभिन्न Dealerships में ‘Nissan Little Champs’ पहल को विशेष रूप से ऐसे बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था, जो Cars को लेकर विशेष उत्साह रखते हैं। इसके माध्यम से उन्हें हमारी Showroom एवं Workshop Team के मार्गदर्शन में सुरक्षित एवं Hands-on Experience के साथ Nissan Cars की दुनिया को करीब से देखने का मौका मिला। बाल दिवस मनाने और बच्चों के लिए इसे खास बनाने के लिए हमने यह तरीका अपनाया। इसमें आनंद के साथ अनुभवजनित सीख का मौका मिला और Nissan परिवारों के साथ हमारा जुड़ाव और गहरा हुआ।’

कार्यक्रम का समापन एक Celebration Ceremony के साथ किया गया, जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी को Certificate of Participation तथा Nissan-Branded उपहार प्रदान किया गया। Dealership में Special Group Photo और बच्चों एवं उनके माता-पिता का Video Message भी Record किया गया, जिसमें उनके खास पलों एवं यहां मिली सीख के बारे में बात की गई।



You may also like

Leave a Comment