Home » टाटा मोटर्स ने हैरियर की पहली वर्षगांठ का उत्सव शुरू किया

टाटा मोटर्स ने हैरियर की पहली वर्षगांठ का उत्सव शुरू किया

by Business Remedies
0 comment

मुंबई। टाटा मोटर्स ने अपनी प्रमुख एसयूवी-हैरियर की पहली सालगिरह मनाने के लिए देश भर में अपना प्त1विदमाईहैरियर एनिवर्सरी कैंपेन शुरू करने की घोषणा की है। इसी के साथ हैरियर मालिकों के लिए एक जबर्दस्त उत्सव की शुरुआत हो गई है। पहली वर्षगांठ का जश्न 9 जनवरी से शुरु होकर 19 जनवरी 2020 तक चलेगा और इसमें हैरियर खरीदने वाले सभी 15 हजार मालिकों तक पहुंच बनाई जाएगी। हैरियर को जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था।
टाटा मोटर्स ने कैंपेन के दौरान केवल अपने मौजूदा हैरियर मालिकों के लिए तैयार किये गये स्पेशल ऑफर्स एवं एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स को पेश किया है। हैरियर के सभी ग्राहकों को उनके हैरियर के लिए पर्सनलाइज्ड बैज मिलेगा, ताकि वे अपने वाहन के साथ अपने बॉन्ड को जाहिर कर सकें। यही नहीं, वे अपनी हैरियर का मेकओवर भी करा सकते हैं। ग्राहक अपनी गाड़ी में इस अवसर के लिए खासतौर से डिजाइन किये गये एक्सक्लूसिव स्कफ प्लेट्स लगवा सकते हैं, उन्हें एक कॉम्प्लीमेंटरी वॉश और वैक्यूम क्लीन का भी लाभ मिलेगा। साथ में वे अपनी एसयूवी को साल के लिए तैयार करने के लिए एक विशेष 40 प्वाइंट चेक अप करवा सकते हैं। हैरियर के मालिकों को हैरियर सर्विस गोल्ड क्लब की भी सदस्यता मिलेगी जिसमें उन्हें अगले दो सालों के दौरान प्राप्त की जाने वाली किसी भी सर्विस फैसिलिटी पर 8,400 रुपये तक की छूट और लाभ मिल सकते हैं।
टाटा मोटर्स हर उस ग्राहक को 5,000 रुपये मूल्य का अमेजऩ गिफ्ट वाउचर्स भी देगा जोकि अपने दोस्तों या परिवारवालों को हैरियर खरीदने की सिफारिश करेंगे। इस अनुभव को आसान बनाने के लिए, ग्राहक इस कैंपेन के दौरान वर्कशॉप्स पर निशुल्क पिक अप और ड्रॉप फैसिलिटी का लाभ भी ले सकते हैं।
एनिवर्सरी कैंपेन की शुरुआत पर टिप्पणी करते हुए विवेक वत्स, हेड-मार्केटिंग,पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट, टाटा मोटर्स ने कहा, “हैरियर ने बाजार में आने के बाद से खुद को कंपनी और इंडस्ट्री के लिए भी सेगमेंट-डिफाइनिंग प्रोडक्ट के तौर पर स्थापित किया है। हम 15,000 हैरियर ग्राहकों के साथ ब्रांड की एक साल की उपलब्धि का उत्सव मनाने के लिए उत्साहित हैं। इन ग्राहकों ने प्रोडक्ट को पसंद किया है और हमारे ब्रांड के साथ कई तरीकों से एक मजबूत जुड़ाव बनाया है।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH