बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। होण्डा मोटर्स साईकल एंड स्कूटर्स इण्डिया प्रा लि ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जयपुर में अलग अलग जगह तीन दिवसीय होण्डा मेगा कार्निवल का आयोजन किया है। इस बार के कार्निवाल का आकर्षण एक्टिवा 6 जी होगा जिसकी मेगा लॉन्चिंग इस कार्निवाल में लाइव कॉन्सर्ट के साथ की जा रही है। होंडा मेगा कार्निवाल के पहले दिन विनीत श्रीवास्तव, जोनल मैनेजर सेल्स, होण्डा ने बताया की यह कार्निवाल जयपुर शहर मे पांच अलग अलग जगह ( जेडीए कम्युनिटी सेंटर – वैशाली नगर, त्रिवेणी नगर , सामुदायिक केंद्र – डिग्गी रोड़, खालसा पैलेस – कैलगिरी रोड़ और फतेह निवास – खातीपुरा रोड़) पर आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे की सभी ग्राहकों की पहली पसंद और भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला दुपहिया वाहन एक्टिवा का बीएस-6 मॉडल 6 जी का लॉन्च करने वाले हैं, साथ ही सभी होंडा दुपहिया वाहन की फ्री सर्विस चेक अप किया जायेगा। इस मौके पर सतनाम होण्डा के डायरेक्टर मनप्रीत सिंह ने बताया की मेगा कार्निवाल में कस्टमर्स की भीड़ देखने को मिल रही है, बीएस-4 का लिमिटिड स्टॉक होने की वजह से कस्टमर्स के लिए सुनहरा मौका है गाड़ी खरीदने का. जयपुर होण्डा के निदेशक प्रिंस कुमावत ने बताया कि कार्निवाल के माध्यम से हम लोगों के बीच पहुँच अपनी सेल्स के साथ सर्विस की गुणवत्ता को बढ़ाने का प्रयास करते है ग्राहकों के बीच पहुँच उनके साथ अनुभव साझा करने का यह अच्छा माध्यम है।
पुष्पा होण्डा के डायरेक्टर आयुष अग्रवाल ने बताया की इस कार्निवाल में हम अपने ग्राहकों को पुराने दुपहिया वाहन को एक्सचेंज करवाने का मौका भी दे रहे हैं। ग्राहको के लिए फाइनेंस सेवाएं भी उपलब्ध हैं जिनका लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अपना आधार कार्ड, बिजली का बिल अथवा बैंक पास बुक लानी होगी। इस मौके पर एडवांस होण्डा के डायरेक्टर धू्रव सहगल ने बताया की बी6 आने पर हर दुपहिया वाहन पर 8,000 से 10000 रुपये तक की बढ़ोतरी होने वाली हैं, इसलिए कोई भी दुपहिया वाहन खरीदने का यह एक सुनहरा मौका है आर.डी होंडा के निदेशक बृजेश अग्रवाल ने कहा की यह कार्निवाल उन सभी ग्राहकों के लिए एक शानदार मौका हैं जो दुपहिया वाहन खरीदने के इच्छुक हैं क्योकि कार्निवल में कंपनी द्वारा वाहनखरीद पर कई लाभ दिए जा रहे हैं । इस मेगा कार्निवाल के तहत होण्डा के ग्राहक बीएस4 के चुनिंदा मॉडल्स की खरीद पर 15000 रूपए का लाभ भी उठा सकेंगे ।
होण्डा दुपहिया वाहन के मेगा कार्निवाल में होगी एक्टिवा 6 जी की लॉन्चिंग
116