Sunday, April 20, 2025 |
Home » हीरो मोटोकॉर्प बहुप्रतीक्षित ‘एक्सट्रीम 200 आर’ की देशव्यापी बिक्री करने के लिए तैयार

हीरो मोटोकॉर्प बहुप्रतीक्षित ‘एक्सट्रीम 200 आर’ की देशव्यापी बिक्री करने के लिए तैयार

by admin@bremedies
0 comments

विश्व की सबसे बड़ी दुपहिया निर्माता कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड अपनी नई प्रीमियम मोटरसाइकिल ‘एक्सट्रीम 200आर‘ की देशव्यापी बिक्री शुरू करने के लिये पूरी तरह से तैयार है। यह मोटरसाइकिल अगले सप्ताह से फैक्ट्री से डिस्पैच की जायेगी। एक्सट्रीम 200आर के साथ कंपनी ने प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में दोबारा प्रवेश किया है।
एक्सट्रीम 200आर हीरो की प्रीमियम मोटरसाइकिलों की नई रेंज में पहली बाइक होगी जिसे इस साल लॉन्च किया जा रहा है। एक्सट्रीम 200आर का मूल्य 89,900 रू. (एक्स-शोरूम दिल्ली) है और यह हीरो मोटोकॉर्प के डीलरशिप्स पर बिक्री के लिये उपलब्ध होगी जिसकी शुरूआत चरणबद्ध तरीके से की जायेगी। एक्सट्रीम 200आर को चलाना रोमांचक है और इसका एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (एबीएस) सुरक्षा के लिहाज से काफी पुख्ता है।
यह अपनी श्रेणी की पहली मोटरसाइकिल है, जिसमें एबीएस को स्टैंडर्ड सुरक्षा खूबी के तौर पर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में भारत के घरेलू बाजार में कंपनी के डीलरों के एक सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल ने कहा, ‘‘एक्सट्रीम 200आर हमारे लिए सिर्फ एक उत्पाद को लॉन्च करना मात्र नहीं है, बल्कि यह हमें प्रीमियम सेगमेंट में ले जायेगी, जहां हम पहले थे। इसलिए, यह हमारे लिए इस सेगमेंट में री-एंट्री जैसी स्थिति है, जहां कुछ समय पहले हमारी उल्लेखनीय उपस्थिति और बाजार हिस्सेदारी थी। एक्सट्रीम 200आर को खासतौर से युवाओं के लिए बनाया गया है और यह उच्च विकास वाले सेगमेंट में हमारी गंभीरता को दर्शाता है।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH