Monday, October 14, 2024 |
Home Business सेंसेक्स पहली बार 38000 के पार बंद, निफ्टी 11470 के करीब

सेंसेक्स पहली बार 38000 के पार बंद, निफ्टी 11470 के करीब

by admin@bremedies
0 comments

बाजार फिर नए शिखर पर पहुंचने में कामयाब हुए हैं। सेंसेक्स पहली बार 38,000 के पार बंद हुआ है जबकि निफ्टी ने भी रिकॉर्ड स्तर पर क्लोजिंग दी है। सेंसेक्स ने 38,076.23 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया है। वहीं निफ्टी 11,495.2 की नई ऊंचाई को छुने में कामयाब हुआ। अंत में सेंसेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है जबकि निफ्टी में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिखी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक उछला है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 137 अंक यानि 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 38,024 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21 अंक यानि 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 11,471 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज बैंकिंग, मेटल, रियल्टी और पावर शेयरों में खरीदारी का माहौल रहा। बैंक निफ्टी करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 28,320 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज फार्मा, मीडिया, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव देखने को मिला है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, एसबीआई, वेदांता और एनटीपीसी 4.5-2 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, सिप्ला, टाइटन, ओएनजीसी, यूपीएल, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और एलएंडटी 4.7-0.9 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, नाल्को, पेज इंडस्ट्रीज, यूनियन बैंक और आईडीएफसी बैंक 9.3-4.5 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, कमिंस, नैटको फार्मा, अजंता फार्मा और राजेश एक्सपोर्ट्स 4.3-2 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में कोकुयो कैमलिन, शारदा क्रॉप, हैथवे केबल, पीसी ज्वेलर और ओके प्ले 15.1-10 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में स्किपर, ओरिएंटल वीनियर, गुडईयर, कोपरण और इंडियन टेरेन 11-6.2 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH