नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने निर्यातकों को अपनी उत्पाद सूची का विविधीकरण करने को कहा और सुझाव दिया कि उन्हें अफ्रीका और लातिनी अमेरिका के बाजारों में अपनी पैठ बढ़ानी चाहिए। प्रभु ने कहा कि निर्यात संवर्धन की एक वृहद रणनीति बनाई जा रही है। निर्यातकों के लिए मोबाइल एप का शुभारंभ करते हुए मंत्री प्रभु ने कहा कि हमने अपने निर्यात का विविधीकरण करना चाहिए और साथ ही सेवाओं के निर्यात पर भी ध्यान देना चाहिए। प्रभु ने बताया कि उनके मंत्रालय ने कृषि निर्यात बढ़ाने को नीति तैयार की है, जिसपर जल्द मंत्रिमंडल की मंजूरी ली जाएगी। वित्त वर्ष 2017-18 में भारत का वस्तुओं का निर्यात बढक़र 303.38 अरब डॉलर हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 275.85 अरब डॉलर था। बीते वित्त वर्ष में सेवाओं का निर्यात बढक़र 195 अरब डॉलर हो गया, जो 2016-17 में 164.2 अरब डॉलर था। प्रभु ने मोबाइल एप ‘निर्यात मित्र’ का शुभारंभ किया। इस एप को निर्यातकों के प्रमुख संगठन फियो ने विकसित किया है।
अगले माह 4 नए
मार्गों पर उड़ान शुरू करेगी इंडिगो
नई दिल्ली। यात्रियों की संख्या के लिहाज से देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने 4 नए रूटों पर सेवाएं शुरू करने तथा कई अन्य मार्गों पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने की घोषणा की है। एयरलाइन ने बताया कि वह 1 सितम्बर से कुल 24 नई उड़ानें शुरू कर रही है जिसमें अहमदाबाद-भुवनेश्वर, अहमदाबाद -वाराणसी, हैदराबाद-पटना और कोलकाता सूरत मार्गों पर वह पहली बार सेवा शुरू करेगी। इनके अलावा अगरतला-गुवाहाटी, हैदराबाद- गुवाहाटी और कोलकाता-नागपुर मार्गों पर दैनिक उड़ानों की संख्या एक से बढ़ाकर दो की जाएगी।
अहमदाबाद-कोलकाता, अहमदाबाद-जयपुर और हैदराबाद-रायपुर मार्गों पर तीसरी, हैदराबाद-भुवनेश्वर मार्ग पर चौथी और अहमदाबाद-हैदराबाद मार्ग पर वह 5वीं उड़ान शुरू करेगी। हैदराबाद-कोलकाता के बीच 7वीं उड़ान शुरू की जाएगी।
