बिज़ऩेस रेमेडीज/जयपुर
रामबाग सर्किल स्थित एस.एस.जैन सुबोध पीजी कॉलेज में सोमवार को विष्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की थीम समानता की भावना थी।
इस अवसर पर मुख्यवक्ता डॉ.राजीव बगरहटटा, प्राचार्य, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर ने कहा कि जो लोग एड्स जैसी बीमारी से पीडि़त होते हैं, उन्हें समाज में भेदभाव का सामना करना पड़ता है। लोगों को लगता है कि यह छुआछूत की बीमारी है जबकि ऐसा नहीं है। इस साल की थीम भेदभाव को समाप्त कर, व्यक्ति को सम्मान दिलाना है। साथ ही पीडि़त व्यक्तियों का हौंसला बढ़ाना है। जिससे इस बीमारी को रोका जा सके। उन्होनें आगे कहा कि सुबोध महाविद्यालय को ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर सराहना की जिससे समाज में अवेयरनेस आये। वर्ष 2030 तक भारत को एचआईवी वायरस से मुक्त करने की केन्द्र सरकार की योजना है। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ.प्रदीप चौधरी, अतिरिक्त परियोजना निदेशक, राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसाइटी, जयपुर ने राजस्थान में एड्स बीमारी से जुडे आंकड़ों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि राजस्थान में इस बीमारी की रोकथाम के लिए आवश्यक दवाईयां, जांचें एवं अन्य सुविधाए उपलब्ध करवाई जाती है। एचआईवी पॉजीटिव व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। इससे पूर्व प्राचार्य प्रो.के.बी.शर्मा ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुये कॉलेज की समस्त गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान फेथ संस्थान व आश्रय केयर होम के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रतुस्तियां दी, इस कार्यकम में चित्रकला प्रतियोगिता व छात्र-छात्राओं के लिये काउन्सिलिंग सेशप भी आयोजित हुआ और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ.प्रीति श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सुबोध महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
93