Friday, April 18, 2025 |
Home » सात प्रमुख शहरों में अप्रैल-जून में घरों की बिक्री १२ फीसदी बढ़ी : एनारॉक रिपोर्ट

सात प्रमुख शहरों में अप्रैल-जून में घरों की बिक्री १२ फीसदी बढ़ी : एनारॉक रिपोर्ट

by Business Remedies
0 comments

नई दिल्ली। देश के सात प्रमुख शहरों में चालू कैलेंडर साल की दूसरी तिमाही अप्रैल-जून में घरों की बिक्री में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। संपत्ति क्षेत्र की सलाहकार एनारॉक की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरिम बजट में विभिन्न प्रोत्साहनों की घोषणा से सकारात्मक बाजार धारणा के बीच शीर्ष सात शहरों में घरों की बिक्री पहली तिमाही में 58 फीसदी बढ़कर 78,520 इकाई रही। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-जून, 2019 के दौरान घरों की बिक्री बढ़कर 68,600 इकाई रही,जो एक साल पहले समान अवधि में 61,522 इकाई रही थी। चार बड़े शहरों में जहां घरों की बिक्री बढ़ी, तीन शहरों में इसमें गिरावट आई। इस अवधि में मुंबई महानगर क्षेत्र में घरों की बिक्री 36 फीसदी बढ़कर 21,360 इकाई पर पहुंच गई, जो अप्रैल-जून, 2018 में 15,739 इकाई थी। पुणे में घरों की बिक्री 25 फीसदी बढ़कर 10,490 इकाई रही। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में इस दौरान घरों की बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 12,640 इकाई रही। चेन्नई में इस दौरान 2,990 मकान बिके। चेन्नई में घरों की बिक्री में 10 फीसदी का इजाफा हुआ। वहीं दूसरी ओर कोलकाता में इस दौरान घरों की बिक्री 12 फीसदी घटकर 3,540 इकाई रही। एक साल पहले समान अवधि में यह 4,030 इकाई रही थी। दिलचस्प तथ्य यह है कि बेंगलुरु में भी इस दौरान घरों की बिक्री 11 फीसदी घटकर 13,150 इकाई रह गई। वहीं हैदराबाद में 4,430 मकान बिके। वहां घरों की बिक्री में सात फीसदी की गिरावट आई।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH