ग्राहकी निकलने से सर्राफा बाजार में सोने के भाव 130 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के भाव 105 रुपए प्रति किलो बढ़ गये। अंतर्राष्टï्रीय बाजार में सोने के भाव पांच डॉलर बढक़र 1211 डॉलर प्रति औंस हो जाने तथा आभूषण निर्माताओं की मांग निकलने सोना 130 रुपए बढक़र किलोबार 30500 रुपए तथा स्टैंडर्ड के भाव 30650 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गये। सीमित बिकवाली से आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 24600 रुपए पर मजबूत रहे। औद्योगिक मांग निकलने से चांदी हाजिर भी 38895 से बढक़र 39000 रुपए प्रति किलो हो गये। बिकवाली कमजोर होने से चांदी सिक्के के भाव 10 रुपए बढक़र 740/750 रुपए प्रति नग हो गये। जबकि उठाव न होने से चांदी वायदा 38000 से घटकर 37970 रुपए प्रति किलो रह गये। विदेशों में भी उठाव न होने से इसके भाव 1530 सेंट से मुलायम होकर 1528 सेंट प्रति औंस रह जाने की खबर थी।
सर्राफा बाजार
238
previous post