कोटा। लघु उद्योग भारती की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष तराचंद गोयल व रा.कार्य. सदस्य गोविंद राम मित्तल के निर्देश में मनोज राठी को अध्यक्ष एवं अमित सिंघल को महामंत्री नियुक्त किया गया।
उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व सदस्य सहित विभिन्न पदों पर सदस्यों का मनोनय किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज राठी ने अपने निर्वाचन के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि लघु उद्योग भारती सेवा में समर्पित अखिल भारतीय उद्यमी व व्यापारी संगठन है जो उद्यमियों के हितों व मांगों के लिए कामों के लिए काम करता है।
उन्होंने कहा कि हम उद्यमियों व व्यापरियों की मांगों सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और सरकार व उद्यमियों के बीच एक सेतु बनकर समस्याओं को हल करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक तौर पर संस्था से नये सदस्य जोड़े जाएंगे।
इसी प्रकार महामंत्री अमित सिंद्यल ने कहा कि व्यापारियों की समस्या के साथ ही उनकी प्रगति व समस्याओं के लिए विभिन्न केम्प का आयोजन, जीएसटी की जटिलताओं एवं उद्यमियों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
उन्होंने कहा कि संगठन अपना समाजिक दायित्व भी निभायेंगी। इसके लिए वह शीघ्र ही नेशनल हाईवे बारां, झालावाड़ व जयपुर पर जिलाध्यक्ष की अनुमति मिलते ही पौधारोपण किया जाएगा एवं 2 वर्षो तक उसकी देखभाल भी कि जाएगी। इस मौके पर प्रदेश मंत्री अचल पौद्दार,पूर्व अध्यक्ष विपिन सूद सहित संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य व कई उद्यमी मौजूद रहे।
सरकार व उद्यमियों के बीच सेतु बन समस्याओं का समाधान करने का करेंगे प्रयास : राठी
243