भीलवाड़ा। शारदा ग्रुप का कॉर्पोरेट ऑफिस 8 मई से पांसल रोड स्थित शारदा एवरग्रीन पार्क में संचालित होगा। अब तक यह ऑफिस ओल्ड आरटीओ रोड पर संचालित हो रहा था। शारदा ग्रुप के एमडी अनिल मानसिंहका ने बताया कि ग्रुप का ऑफिस अब तक पुराना आरटीओ रोड स्थित होटल रणबंका के सामने संचालित हो रहा था। ग्रुप की ओर से ही बनाई गई शारदा एवरग्रीन पार्क कॉलोनी में नया ऑफिस तैयार हो चुका है। ग्रुप की स्थापना 1926 में स्व. सेठ गजाधर मानसिंहक ने वस्त्र व्यापार से की थी, इसके बाद ग्रुप ने वर्ष में 2001 में पौलेंड में कपड़े का व्यापार प्रारंभ किया और एक बेहतर भारतीय कंपनी के रूप में अपनी पहचान बनाई। ग्रुप ने वर्ष 2014 में रियल स्टेट क्षेत्र में कदम रखे और भीलवाड़ा में ही शारदा एवरग्रीन पार्क और शारदा ड्रीम सिटी बसाई, जहां अभी अनेकों परिवार रहे रहे है। ग्रुप की ओर से इसी महीने चित्तौड़ में 200 मकानों का एक प्रोजेक्ट प्रारंभ किया जा रहा है।
शारदा ग्रुप का ऑफिस आज से शारदा एवरग्रीन पार्क में होगा संचालित
317