कोटा। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सांगोद के हेमराज मीणा के परिवार को गुरूवार को कुछ सुकून तब मिला जब पता चला कि हमले का मास्टर माइंड मसूद अजहर अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही दूसरी खुशी इस बात की भी है कि बच्चों की पढ़ाई को लेकर उनकी चिंता कम हो गई है। शहीद हेमराज मीणा के दो बच्चों को एलन ने गोद ले लिया है और दोनों की पढ़ाई, आवास व अन्य व्यवस्थाएं करना शुरू कर दिया है।
इस संबंध में शहीद हेमराज मीणा का परिवार कोटा आया। शहीद के बड़े भाई रामविलास मीणा के साथ वीरांगना मधुबाला मीणा, बेटी अंतिमा, बेटे अजय व रिषभ के साथ एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट आए। यहां निदेशक नवीन माहेश्वरी से मिले। माहेश्वरी ने बातचीत कर उनसे घर-परिवार का हाल जाना। इसके बाद बेटी अंतिमा मीणा को कक्षा 10 एवं बेटे अजय मीणा को कक्षा 8 में प्रवेश दिलवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इन दोनों के कोटा में भोजन व आवास की सुविधाएं करने की भी बात कही। माहेश्वरी छोटे बेटे रिषभ से भी मिले। इस दौरान शहीद हेमराज के बड़े भाई रामविलास ने बताया कि घोषणाओं के बाद पहली बड़ा कार्य बच्चों की पढ़ाई का यहां से शुरू होने जा रहा है। हेमराज की बड़ी बेटी रीना मीणा प्रथम वर्ष में जेडीबी कॉलेज में पढ़ रही है। उम्मीद है कि एलन में पढ़कर दोनों बच्चे अच्छे कॅरियर की तरफ बढ़ सकें। इस संबंध में निदेशक नवीन माहेश्वरी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि शहीद के परिवार ने पढ़ाई के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट को चुना। रक्षा और शिक्षा दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। सरहदों पर हमारी रक्षा हमारे सैनिक कर रहे हैं, इसीलिए हम यहां शिक्षा का प्रचार-प्रचार अच्छे से कर पा रहे हैं। एलन परिवार सदैव सैनिक जवानों के प्रति कृतज्ञ रहा है और प्रयास है कि दोनों बच्चों को अच्छी सुविधाएं दें, ताकि वे देश और समाज की सेवा के लिए तैयार हो सकें। उल्लेखनीय है कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सभी सैनिकों के बच्चों निशुल्क कोचिंग देने का आह्वान किया था। इसके तहत ही यह पहल की गई।
शहीद हेमराज के बच्चों को एलन ने गोद लिया
128