Home प्रादेशिक शहीद जवानों की याद में निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि

शहीद जवानों की याद में निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि

by Business Remedies
0 comment

जयपुर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में टीम पीपीसी (पारीक प्राइड सेरेमनी) एवं टीम वोटफा (वीमेन ऑफ दी फ्यूचर अवार्ड्स) ने अमर जवान ज्योति, जनपथ जयपुर पर कैंडल मार्च निकाल दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
पारीक प्राइड सेरेमनी के फाउंडर एवं वोटफा के चीफ पैट्रन रमाकांत पारीक ने बताया कि यह बहुत ही दुखद घटना है जिसने भारत के हर एक नागरिक को हिलाकर रख दिया है। आज सभी के अंदर आक्रोश का माहौल है, सरकार को इस पर तुरंत कोई न कोई कठोर कदम उठाना चाहिए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके, इसके पूरे इंतजाम किये
जाने चाहिए।
इसी प्रकार वीमेन ऑफ दी फ्यूचर अवार्ड्स की फाउंडर-ब्रांड ओनर स्वीटी सोनी ने बताया कि यह आतंकियों की एक कार्यरतापूर्ण हरकत है और सरकार को इसके खिलाफ सख्त से सख्त कदम
उठाने चाहिए।
इस अवसर पर पीसीसी की मीडिया चेयरपर्सन अर्चना शर्मा, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, सांगानेर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के अध्यक्ष नीरज सिंह, निर्मला सेवानी, टीम पी.पी.सी. एवं टीम वोटफा के सभी मेंबर्स सहित कई शहरवासी मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH