बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन एवं पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में बीएसएफ कमांडेंट अनिल यादव एवं रिटायर्ड कमांडेंट सुभाष जोशी के सान्निध्य में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की स्मृति में भ्रमण पथ स्थित योग चौकी के समीप पौधारोपण का कार्य किया।
बीएसएफ कमांडेंट अनिल यादव ने कहा कि देश अब ऐसे मोड पर आकर खड़ा हो गया है जब पूरे भारतवर्ष की जनता इस घटना की निंदा करती है और सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। वहीं रिटायर्ड बीएसएफ कमांडेंट सुभाष जोशी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की। वहीं बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने कहा कि इन शहीदों की याद सदैव हमारे जेहन में रहे इसलिए हमारा ये मानवीय कर्तव्य होगा कि हम सब मिलकर इन पौधों की पेड बनने तक इनकी सेवा करें।
इस अवसर पर द्वारकाप्रसाद पचीसिया, कन्हैयालाल लखाणी, वीरेन्द्र किराडू, महावीर पुरोहित, अब्दुल मजीद खोखर, सुभाष मित्तल, विनोद जोशी, नरेश मित्तल, अनन्तवीर जैन, विजय कोचर, श्रीधर शर्मा, तोलाराम पेडीवाल, सुधीर भाटिया, अमरजीत यादव, ज्ञानप्रकाश शर्मा, ओम कपूर, नरेंद्र शर्मा, पवन चांडक, अश्विनी पचीसिया, गिरिराज मिमानी, किशन मूंधड़ा, लालचंद बेनीवाल, लालचंद लुहानिवाल, चरणदास सागर, अनिल तंवर, अनिल वर्मा, रघुवीर लुहानिवाल, सुगन सिंह सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।
शहीदों की स्मृति में विभिन्न उद्योग संघों ने पौधारोपण कर दी श्रद्धांजलि
171