Sunday, April 20, 2025 |
Home » शहरी गैस वितरण परियोजना में 20,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी इंडियन ऑयल

शहरी गैस वितरण परियोजना में 20,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी इंडियन ऑयल

by admin@bremedies
0 comments

नई दिल्ली।
देश की सबसे बड़ी खुदरा तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) अपने पारंपरिक तेल शोधन और विपणन कार्यक्रम की तरह गैस कारोबार पर बड़ा दांव लगाने की तैयारी में है। इंडियन ऑयल की शहरी गैस वितरण परियोजनाओं में अगले 5 से 8 वर्षों में 20,000 करोड़ रुपए निवेश की योजना है। कंपनी के चेयरमैन संजीव सिंह ने यह जानकारी दी।
कंपनी को उम्मीद है कि सीएनजी ने वाहनों में पेट्रोल और डीजल के इस्तेमाल को कुछ हद तक बदला है। इसी तरह घरों में भी एलपीजी की जगह पाइप रसोई गैस का उपयोग होने लगेगा। बाजार में अपनी स्थिति को बरकरार रखने के लिये कंपनी इस कारोबारों में प्रवेश करना चाहती है।
आईओसी चेयरमैन ने कहा, कंपनी ने हाल में शहरी गैस वितरण (सीजीडी) के लिए आयोजित बोली प्रक्रिया में लाइसेंस के लिए अन्य सार्वजनिक कंपनियों की तुलना में अधिक आक्रामक तरह से बोली लगाई। कंपनी को करीब 20 शहरों में वाहनों के लिए सीएनजी और घरों एवं उद्योगों में पाइपलाइन के जरिए रसोई गैस (पीएनजी) की आपूर्ति के लिए खुदरा लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। यह पहले से कंपनी को मिले करीब 10 लाइसेंसों के अलावा हैं।
उन्होंने कहा कि हमने 9वें दौर की बोली में 86 शहरों या भौगोलिक क्षेत्रों में से 57 के लिए बोली लगाई है। इनमें से हमें 20 शहरों में गैस की आपूर्ति करने के लिए लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। इसमें एक या दो की बढ़ोत्तरी या कमी हो सकती है।
सिंह ने कहा कि इन शहरों में 5 से 8 सालों में कम से कम 20,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। इसमें सीएनजी स्टेशन स्थापित करने के साथ-साथ घरों में रसोई गैस पहुंचाने के लिए पाइपलाइन बिछाना शामिल हैं।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH