उदयपुर। देश में महिला उद्यमी पुरूषों की अपेक्षा अधिक सफल सिद्ध हो रही हैं। इसका प्रमुख कारण यह है कि महिलाओं के प्रति हमारी पारम्परिक सोच में बदलाव आया है एवं आज महिलाओं को भी पुरूषों के समान शिक्षा एवं प्रगति के अवसर उपलब्ध हैं। यह बात प्रो. वसंति श्रीनिवासन ने उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के पायरोटेक टेम्पसन्स सभागार में आयोजित कार्यशाला के दौरान व्यक्त किये।
यूसीसीआई अध्यक्ष रमेश सिंघवी ने आई.आई.एम. बैंगलुरू से पधारीं प्रो. वसंति श्रीनिवासन एवं कार्यशाला में भाग ले रही लगभग 30 महिला उद्यमियों, व्यवसायियों एवं प्रोफेशनल्स का स्वागत किया एवं यह विचार व्यक्त किये कि व्यवसाय क्षेत्र में महिला उद्यमियों की बढ़ती भागीदारी समाज में आ रहे सकारात्मक बदलाव को दर्शाता है।
इस अवसर पर यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड सब कमेटी की चेयरपर्सन नन्दिता सिंघल ने ‘इमर्जिंग लीडर्स प्रोग्रामÓ की रूपरेखा की जानकारी दी।
‘इमर्जिंग लीडर्स प्रोग्रामÓ विषय पर कार्यशालाओं की श्रंृखला की प्रथम कार्यशाला में प्रो. वसंति श्रीनिवासन ने महिला उद्यमियों को पारिवारिक व्यवसाय में सफलतापूर्वक भागीदारी निभाने के अहम गुर सिखाये। उन्होंने आव्हान किया कि पारिवारिक व्यवसाय अथवा स्वयं के व्यवसाय में उनके द्वारा दिये जाने वाले समय के अपेक्षित परिणाम मिल रहे हैं या नहीं, इसके प्रति सचेत रहें।
प्रो. वसंति श्रीनिवासन ने महिला उद्यमियों के निर्णय लेने के क्षमता को उभारने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने महिला उद्यमियों से कहा कि वे परिवार एवं व्यवसाय में इस तरह से तालमेल बनावें कि दोनों का मैनेजमेन्ट सफलतापूर्वक सम्भव हो सके।