चूरु। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान की सीमा में घुसकर एयर स्ट्राइक करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आक्रामक नजर आए। राजस्थान के चुरु जिले में एक जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कविता ‘सौंगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगाÓ सुनाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के चूरु में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने कहा कि आज आपका मिजाज अलग लग रहा है। आपका ये जोश, उत्साह भली-भांति समझ रहा हूं। यह एक ऐसा पल है कि हमें भारत के वीरों को सिर झुकाकर नमन करना चाहिए। मोदी ने कहा कि चूरु की धरती से देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश से बढ़कर कुछ नहीं होता। देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को आज इस महत्वपूर्ण व्यक्ति को आज यह प्रधानसेवक नमन करता है। आपने भी देखा होगा कि देश की रक्षा करने वाले अमर शहीदों की याद में वॉर मेमोरियल समर्पित किया गया।
चार दिन में मोदी का राजस्थान का दूसरा दौरा : मोदी का चार दिन में राज्य का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले उन्होंने 23 फरवरी को टोंक में जनसभा की थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार चूरु आए। इससे पहले वे यहां 2011 में आए थे, तब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। बीकानेर संभाग स्थित चूरु जिले की सीमा सीकर, झुंझुनूं, नागौर, हनुमानगढ़ और बीकानेर से लगती हैं।
विश्वास दिलाता हंू देश सुरक्षित हाथों में है : प्रधानमंत्री मोदी
295
previous post