नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.42 अरब डॉलर बढ़ कर 481.54 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। ये भंडार का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
विदेशी मुद्रा का हिस्सा बढऩे से भंडार में मजबूती देखने को मिली है। इससे पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 476.12 अरब डॉलर पर पहुंचा था। सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 4.36 अरब डॉलर बढ़कर 445.82 अरब डॉलर पर पहुंच गयीं।
इस दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार 10.2 लाख डॉलर बढ़कर 30.38 अरब डॉलर हो गया। सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 50 लाख डॉलर घटकर 1.43 अरब डॉलर रह गया।, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि 3.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 3.61 अरब डॉलर हो गई।
विदेशी मुद्रा भंडार 481.54 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
148
previous post