146
मुंबई। देश का विदेशीमुद्रा भंडार समाप्त सप्ताह में 45.6 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 454.948 अरब डॉलर की नयी सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया। इससे पिछले सप्ताहांत यह 1.070 अरब डॉलर बढ़कर 454.492 अरब डॉलर था। आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशीमु्द्रा आस्तियां 31.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 422.732 अरब डॉलर हो गयीं। रिजर्व बैंक के पास आरक्षित स्वर्ण भंडार 16.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 27.132 अरब डॉलर रहा। पर इस दौरान आईएमएफ के पास पड़ा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 10 लाख डॉलर घटकर 1.443 अरब डॉलर के बराबर तथा मुद्राकोष के पास पड़ी देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा कोष 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 3.642 अरब डॉलर रह गया।