नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय ने चीन, दक्षिण कोरिया और थाइलैंड से आयातित एल्युमीनियम अलॉय व्हील पर डंपिंग रोधी शुल्क पांच साल के लिए और बढ़ाने की सिफारिश की है। मंत्रालय का मानना है कि घरेलू विनिर्माताओं को सस्ते आयात से संरक्षण के लिए यह कदम जरूरी है।
मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने इन पहियों के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क जारी रखने की जरूरत के आकलन के बाद कहा है कि यदि इन शुल्कों को हटा लिया जाता है तो इनकी डंपिंग फिर शुरू हो सकती है। डीजीटीआर ने अधिसूचना में कहा कि उसका मानना है कि इन देशों से एल्युमीनियम अलॉय व्हील के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क जारी रहना चाहिए। डीजीटीआर ने चीन, दक्षिण कोरिया और थाइलैंड से आयातित वाहनों के पहियों पर बाध्यकारी डंपिंग रोधी शुल्क जारी रखने की सिफारिश की है। यह शुल्क 0.08 से 2.15 डॉलर प्रति किलोग्राम का होगा।
