बिजनेस रेमेडीज/कोटा
स्कूल एडटेक कंपनी लीड के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के 2023 बैच ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शैक्षणिक उत्कृष्टता के उच्चतम स्तर अर्जित कर अपने स्कूलों के लिये नये रिकॉर्ड्स बनाये हैं। देश के छोटे कस्बों के मेधावी विद्यार्थियों के लिये विशेष रूप से तैयार किये गये कोचिंग एण्ड मेंटिरिंग प्रोग्राम ‘लीड सुपर 100’ के 20 प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।
लीड पार्टनर स्कूलों के टॉप स्कोरर्स में से रूप नगर पब्लिक स्कूल, झालावाड़, राजस्थान के दैविक अग्रवाल और ध्वनि अग्रवाल, जिन्होंने 95.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।लीड पावर्ड स्कूलों के ज्यादा व्यापक समूह में भी 92 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये और यह छोटे कस्बों से आने वाले विद्यार्थियों की क्षमता और लीड के किफायती शुल्क वाले स्कूलों का प्रमाण है। जब अच्छी शिक्षा का अवसर मिला, तब इन विद्यार्थियों ने भारत के मेट्रोज और ज्यादा फीस वाले स्कूलों के अपने समकक्षों की तरह प्रदर्शन किया।
लीड के सह-संस्थापक एवं सीईओ सुमीत मेहता ने कहा, द्घस्र लीड विद्यार्थियों की लर्निंग ग्रोथ और शैक्षणिक सफलता बताती है कि स्कूल एडटेक के सही सिस्टम से भारत के छोटे कस्बों के विद्यार्थी मेट्रोज और बड़े शहरों के अपने समकक्षों की तरह शैक्षणिक उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं। रूप नगर पब्लिक स्कूल, झालावाड़, राजस्थान के छात्र दैविक अग्रवाल ने कहा , कि मुझे सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में इतने अच्छे अंक पाने की बहुत खुशी है, क्योंकि हर विद्यार्थी के लिये शैक्षणिक रूप से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होती है। यह उपलब्धि मेरे स्कूल के शिक्षकों, मेरे माता-पिता और लीड के सहयोग तथा मार्गदर्शन के बिना संभव न होती। लीड के पाठ्यक्रम और कक्षा में पढ़ाने की विधियों ने अवधारणाओं और विषयों को बेहतर ढंग से समझने में मेरी मदद की है और मेरी शैक्षणिक यात्रा को बेहतर बनाया है।