नई दिल्ली। भारत में नंबर 1 यूरोपीय ब्रैंड रेनो ने देश की प्रमुख ऑटोमोटिव और लुब्रिकेंट्स की निर्माता कंपनी कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की घोषणा की है। एक्सक्लूसिव ऑफ्टरसेल्स इंजन ऑयल लुब्रिकेंट्स की आपूर्ति के लिए किया गया यह समझौता 1 जनवरी 2020 से लागू होगा। यह घोषणा वैश्विक स्तर पर गु्रप रेनो और कैस्ट्रॉल के बीच हुई रणनीतिक साझेदारी का विस्तार है। रेनो और कैस्ट्रॉल आधुनिक तकनीकों से युक्तऔ प्रमुख ब्रांड्स है। अब यह दोनों संयुक्त रूप से रेनो के उपभोक्ताओं को बेहतरीन प्रॉडक्ट रेंज की डिलिवरी देने के लिए अपनी-अपनी विशेषज्ञता का संयुक्त प्रदर्शन करेंगे। इससे ग्राहकों को भी शानदार अनुभव मिलेगा। इस अवसर पर रेनो इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ और प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिलापल्ले ने बताया “हम भारत में अपने ऑफ्टरसेल्स नेटवर्क के लिए कैस्ट्रॉल से साझेदारी कर काफी प्रसन्न हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि रेनो और कैस्ट्रॉल की मजबूत और बढ़ रही साझेदारी से हमें भारत के तेजी से विकसित हो रहे बाजार में नए अवसरों को तलाशने के लिए दोनों कंपनियों के बेहतरीन कौशल और ज्ञान का संयोजन करने में मदद मिलेगी।” संदीप सांगवान जोकि 1 जनवरी 2020 से कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड में प्रबंध निदेशक का पद संभालेंगे, ने कहा, “यह हमारे लिए वाकई एक बड़ा अवसर है।
रेनो इंडिया और कैस्ट्रॉल इंडिया ने किया करार
previous post