Monday, October 14, 2024 |
Home Regional रील की वार्षिक व्यावसायिक मीट में नई तकनीक एवं भविष्य की योजनाओं पर हुई चर्चा

रील की वार्षिक व्यावसायिक मीट में नई तकनीक एवं भविष्य की योजनाओं पर हुई चर्चा

by Business Remedies
0 comments

जयपुर। राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (रील) जयपुर में ‘वार्षिक व्यावसायिक मीट व वार्षिक उद्बोधन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कार्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी क्षेत्रीय अधिकारियों व विभागाध्यक्षों द्वारा प्रेजेंटेशन के जरिये वित्तीय वर्ष 2018-19 की उपलब्धियों, चुनौतियों नई तकनीक पर आधारित कार्यो एवं भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर रील के प्रबंध निदेशक डॉ. ए.के. जैन ने कहा कि रील ने इनोवेशन के माध्यम से ऐसे उपकरण और सेवाएं प्रदान की है, जिससे हर व्यक्ति हर संगठन सशक्त बना है। रील ने इतिहास बनाते हुए टैक्नोलॉजी को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाया है और रील ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी ने विगत आठ वर्षो मे निरंतर अपने कारोबारी लक्ष्यों को प्राप्त किया है और गत वर्ष 2018-19 में अभी तक का उच्चतम टर्नओवर हासिल किया है तथा कंपनी की नेटवर्थ 5 गुना तक बढ़कर 100 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है। डॉ. जैन ने वार्षिक व्यावसायिक मीट को संबोधित करते हुए कहा की कंपनी को सक्र्युलर अर्थव्यवस्था, उत्पादों के नवीनीकरण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और बीएमसी संबन्धित व्यवसाय पर ध्यान देना होगा। साथ ही चैनल साझेदारी पर जोर देना चाहिए। उन्होंने मुख्य कार्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों को कंपनी के विजन 2022 के तहत 1000 करोड़ के चुनौतीपूर्ण कारोबारी लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा।
इसी क्रम में डॉ. जैन ने अपने वार्षिक उद्बोधन में कंपनी के कर्मचारियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए अगले वर्ष 2019-20 के लिए 400 करोड़ के ऑर्डर बुकिंग के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कर्तव्यनिष्ठा से काम करने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। जिससे कंपनी 2019-20 के चुनौतीपूर्ण कारोबारी लक्ष्य को प्राप्त कर सके।
इस अवसर पर डॉ. जैन ने कहा कि कंपनी रणनीतिक रूप से भारत सरकार के ई मोबिलिटी मिशन में फेम स्कीम के तहत ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और स्थापना के माध्यम से योगदान करेगी। कम्पनी एग्रो इलेक्ट्रॉनिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा और ई मोबिलिटी के क्षेत्रों में विभिन्न स्तरों पर कौशल अंतर को कम करने के लिए स्किलिंग इंडिया मिशन में योगदान देने के लिए तत्पर है। साथ ही कम्पनी में चल रही विभिन्न गतिविधियों को मेक इन इंडिया, नेशनल सोलर मिशन, राष्ट्रीय डेयरी योजना, डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत मिशन जैसे राष्ट्रीय मिशनों के साथ जोड़ा गया है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH