उदयपुर। शहर के बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए रियल एस्टेट डेवलपर भूमिका ग्रुप ने सुखेर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों की सुविधा और सहूलियत के लिए कक्षाओं का पुनर्निर्माण कराया और साथ ही स्कूल की लड़कियों के लिए एक शौचालय भी बनवाया। स्कूल में नवनिर्मित कक्षाओं और शौचालय के उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ। नयी कक्षाएं और शौचालय के निर्माण से सभी बच्चे बेहद उत्साहित दिखे। भूमिका ग्रुप के एमडी उद्धव पोद्दार ने स्कूल प्रिंसिपल के साथ मिलकर इन कक्षाओं का उद्घाटन किया और बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के दिशा में अपना योगदान दिया। गौरतलब है कि सुखेर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षाएं काफी जर्जर हालत में थी। साथ ही स्कूल में पढ़ रही छात्राओं के लिए एक शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं थी। इसके मद्देनजर ग्रुप ने स्कूल में कक्षाओं और छात्राओं के लिए शौचालय के नवनिर्माण का जिम्मा लिया और इसे जल्द से जल्द पूरा कराया। इस नवनिर्माण कार्य के तहत ग्रुप ने कुल 3 कक्षाएं और 1 छात्रा शौचालय का पुनर्निर्माण कराया। स्कूल के बच्चे भी नयी कक्षाओं में पढने के लिए काफी लालायित दिखे। स्कूल प्रिंसिपल ने ग्रुप द्वारा की पहल और प्रयास दोनों को जमकर सराहा और बच्चों की बेहतर शिक्षा में इसे एक महत्वपूर्ण योगदान माना।
भूमिका ग्रुप सुखेर में ही अर्बन स्क्वायर नाम से एक मिक्स्ड यूज प्रोजेक्ट का भी निर्माण कर रही है, जिसमें एक 5 स्टार श्रेणी का होटल भी शामिल है द्य यह प्रोजेक्ट करीब 1.8 मिलियन स्क्वायर फीट क्षेत्र में निर्मित होगा। जो आने वाले समय में राजस्थान का सबसे बड़ा माल माना जा रहा है, जहाँ लोगों के लिए होटल, मल्टीप्लेक्स, रिटेल, ऑफिस स्पेस, फूड कोर्ट और कई अन्य सुविधाएं एक प्रोजेक्ट के अन्दर उपलब्ध होंगी।
इस मौके पर भूमिका ग्रुप के एमडी उद्धव पोद्दार ने कहा कि शिक्षा किसी भी व्यक्ति का आधार होता है इसलिए इसे मजबूत बनाने का मतलब उस व्यक्ति विशेष को मजबूत बनाने जैसा है द्य यह स्कूल हमारे आगामी प्रोजेक्ट अर्बन स्क्वायर के बेहद समीप है। हम सभी यहां की जरूरतों को समझकर तत्कालीन प्रभाव से उन्हें पूरा करने के लिए एकजुट हुए। समाज का हिस्सा होने के नाते हमें इसके प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझाना चाहिए और उन्हें निभाने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए। स्कूल के लिए भी हमनें कुछ इसी प्रकार से अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को निभाया है, जिसे हम आगे भी बरकरार रखने का प्रयास करेंगे।
रियल एस्टेट भूमिका ग्रुप ने विद्यालय में कक्षाओं का पुनर्निर्माण व शौचालय का कराया निर्माण
281
previous post