नई दिल्ली। चीन की हैंडसेट निर्माता रियलमी ने अपना नया बजट फ्लैगशिप रियलमी एक्स2 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 16,999 रुपए है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी एक्सेसरीज पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए अपना पहला वास्तविक वायरलेस ईयरफोन रियलमी बड्स एयर को भी पेश किया है, जिसकी कीमत 3,999 रुपए है। रियलमी एक्स2 में 8एनएम क्रेयो ओक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिप दी गई है। यह चौथी पीढ़ी का आर्टिफििशयल इंटेलीजेंस (एआई) इंजन और मशीन विजन फंक्शन है। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने कहा कि रियलमी ने प्रत्येक प्राइस सेगमेंट में बेहतर पावर पैक्ड डिवाइस पेश किए हैं और अब रियलमी बड्स एयर के साथ वास्तविक वायरलेस में प्रवेश कर रहा है। रियलमी एक्स2 4000 एमएएच बैट्री के साथ आता है और यह 30वॉट वीओओसी फ्लैश चार्ज 4.0 को सपोर्ट करता है। मिड-रेंज स्मार्टफोन में यह सबसे तेज चार्ज होने वाला डिवाइस है।
रियलमी एक्स 2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च
463