407

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। रामाज कुर्ती ने इस बार दिपावाली पर डिज़ाइनर लेडीज कुर्तिस के साथ साथ डिज़ाइनर जेंट्स कुर्ता का कलेक्शन अपने सभी स्टोर पे शो-कैश किया। महिला परिधान के साथ ही पुरुष परिधान भी सीतापुरा में अति-अत्याधुनिक मशीनों से बनाए जाते है। महावीर टेलर ने बताया की रामाज कुर्ती द्वारा पूरे वल्र्ड वाइड में होलसेल रेट में डिज़ाइनर कुर्तिस, अनारकली, प्लाज़ो सेट, डिज़ाइनर जेंट्स कुर्ते की सप्लाई और एक्सपोर्ट किया जाता है। इस वेडिंग सीजन में काफ़ी अच्छी बिक्री की उम्मीद है। ग्राहको में रामाज के कलेक्शन को काफ़ी सराहा जा रहा है।
