बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। जयपुरी कुर्तिज के टॉप 50 निर्माता कंपनी में रामाज कुर्ती को बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत और दीपक राघानी के द्वारा अवॉर्ड मिला और साथ ही मिक्का सिंह ने अपनी सिंगिंग से सबको रिझाया और विकल्प मेहता ने अपनी परफार्मेंस से इस शो को बहुत एंटरटेन किया। रामाज कुर्ती जयपुर का माना हुआ ब्राण्ड हैं।
इस अवसर पर महावीर टेलर ने बताया रामाज के जयपुर में 5 स्टोर के साथ ही दिल्ली और कोटा में भी स्टोर हैं और जयपुर में मैन्यूफेक्चरिंग फैक्ट्री भी है।