Home ऑटो राजेश मोटर्स उदयपुर में किआ कार्निवल का हुआ शुभारम

राजेश मोटर्स उदयपुर में किआ कार्निवल का हुआ शुभारम

by Business Remedies
0 comment

बिजनेस रेमेडीज/उदयपुर। किआ मोटर्स के अधिकृत पार्टनर राजेश मोटर्स पर नयी गाड़ी किआ कार्निवल का शुभारंभ किया गया। इसके बाद राजेश मोटर्स में परीक्षण ड्राइव किया गया।
राजेश मोटर्स के राहुल शाह ने बताया कि बिक्री, सेवा और पुर्जों के नेटवर्क के साथ, कंपनी अपने ग्राहकों के लिए परेशानी मुक्त और अद्वितीय कार स्वामित्व अनुभव प्रदान करेगी। कार्निवल 160 शहरों में 265 स्पर्श बिंदुओं के साथ नए प्रवेश के लिए सबसे बड़े नेटवर्क के साथ आयेगा।
उन्होंने बताया कि कार्निवल को डीजल 2.2 एलवीजीटी बीएस 6 कंप्लेंट इंजन द्वारा संचालित किया जायेगा, जिसे 8-स्पीड स्पोट्र्समैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जायेगा और यह तीन ट्रिम्स प्रीमियम, प्रेस्टीज और लिमोसिन में उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि वीआईपी सीटों जैसी कक्षा-अग्रणी सुविधाओं के साथ पैक, 10.1 ड्यूल टचस्क्रीन रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, वन-टच पावर स्लाइडिंग डोर, स्मार्ट पावर टेलगेट, ड्यूल-पैनल इलेक्ट्रिक सनरूफ, एडवांस यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जायेगी। इस अवसर पर बिक्री और विपणन प्रमुख व उपाध्यक्ष मनोहर भट ने बताया कि कंपनी ब्रांड पर ध्यान दे रही है। भारतीय बाजार में राहुल शाह के नेतृत्व में उदयपुर डीलरशिप के साथ हमारी साझेदारी ने हमें पहुंचने में मदद की है उदयपुर क्षेत्र कार्निवल जैसे उत्पाद के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। कार्निवल ने पहले ही दिन देश भर में रिकॉर्ड तोड़ 1000 बुकिंग की है। अभी 1,00,000 की टोकन राशि पर गाड़ी की बुकिंग स्वीकार कर रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment