नई दिल्ली
ग्राहकी का समर्थन न मिलने के कारण हाल ही में राइसब्रान ऑयल के भाव 100 रु पए प्रति क्विंटल घट गये। भविष्य में इसमें और ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है।
पैंकिंग वालों के साथ-साथ रिफाइंड वालों की मांग कमजोर होने से राइसब्रान ऑयल पंजाब के भाव एक माह के अंतराल में 100 घटकर 6900 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। अखाद्य ग्रेड के भी 6450 से घटकर 6300 रुपए पर आ गये। आपूर्ति कमजोर होने के कारण उक्त अवधि के दौरान राइस पॉलिश के भाव 1650/1700 रुपए प्रति क्विंटल पर टिके रहे। कोलकाता में भी ऊंचे भव पर ग्राहकी का समर्थन न मिलने से इसके भाव 150 रुपए गिरकर 7300 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। धान की उत्पादन मुख्यत: हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड यूपी, बिहार, बंगाल इत्यादि राज्य में होता है।
अनुकूल मौसम होने के कारण इसबार धान की फसल अच्छी होने की संभावना है। नया माल आने में अभी तीन महीने का समय शेष है। पिछले दिनों घरेलू तिलहन उद्योग को संरक्षण देने के लिए खाद्य तेलों आयात शुक्ल में बढ़ोत्तरी कर दी गई थी। लेकिन विदेशों स्टॉक अधिक होने के कारण खाद्य तेलों की कीमतें दबाव में रही। आफ सीजन होने के कारण सप्लाई कमजोर होने तथा नया माल आने में काफी समय शेष होने के कारण आगामी माह में राइसब्रान ऑयल की कीमतों में विशेष घटबढ़ की गुंजाइश नहीं है बाजार 100200 रुपए के बीच में घूमता रह सकता है।
(एनएनएस)
राइसब्रान ऑयल के भावों में और मंदी नहीं
197
previous post