बिजनेस रेमेडीज/मुंबई। रग्बी वल्र्ड कप ट्रॉफी, वेब एलिस कप 6 महीने के वल्र्ड टूर के बाद भारत पहुंच चुका है। यूरोप और एशिया में कई देशों का भ्रमण करने के बाद, यह ट्राफी नई दिल्ली और आगरा से होते हुये मुंबई पहुंची है। इसके बाद जापान जाने से पहले यह भुवनेश्वर का रुख करेगी। लैंड रोवर रग्बी वल्र्ड कप का 2011 से गौरवान्वित पार्टनर रहा है और एक बार फिर यह 2019 के संस्करण के लिए भी दुनिया के अग्रणी रग्बी टूर्नामेंट का हिस्सा है।
रोहित सूरी, प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड (जेएलआरआइएल) ने कहा, ‘‘हमें बेहद खुशी है कि रग्बी वल्र्ड कप ट्रॉफी भारत का टूर कर रही है। लैंड रोवर का रग्बी के साथ सहयोग लगभग दो दशकों से खेलों के साथ मजबूत साझा मूल्यों और समद्ध धरोहर से बंधा हुआ है।‘‘लैंड रोवर दुनिया भर में ग्राहकों एवं प्रशंसकों को दुनिया के तीसरे सबसे बड़े खेल कार्यक्रम-रग्बी वल्र्ड कप 2019 से जुडऩे का अवसर प्रदान करेगा। भारत रग्बी वल्र्ड कप ट्रॉफी टूर का आठवा लेग है और यह 18 देशों की यात्रा करेगा जिसकी शुरूआत फरवरी में उरुग्वे में हुई थी और अंत में सितंबर 2019 में इसका समापन जापान में होगा। 2019 रग्बी वल्र्ड कप 20 सितंबर से 2 नवंबर 2019 तक खेला जायेगा और इसमें 20 देश हिस्सा लेंगे जोकि जापान में 12 स्टेडिया में 48 मैच खेलेंगे।
रग्बी वल्र्ड कप 2019 का विश्वव्यापी पार्टनर बना ‘लैंड रोवर’
303
previous post