71 वां स्वाधीनता दिवस उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर यूसीसीआई के अध्यक्ष हंसराज चौधरी एवं वरिष्ठ पूर्वाध्यक्ष बी.एच. बापना द्वारा यूसीसीआई भवन पर झण्डारोहण किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में यूसीसीआई के पदाधिकारियों, पूर्वाध्यक्षों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं सदस्य उद्यमियों के अलावा यूसीसीआई द्वारा संचालित वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर के माध्यम से अकाउन्टेन्ट एवं सॉफ्ट स्किल्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर हंसराज चौधरी ने औद्योगिक एवं व्यावसायिक समुदाय को उन तत्वों एवं कारकों से सावधान किया जिनके कारण हम गुलाम हुए थे। इस अवसर पर समस्त सेक्रेटेरियट स्टॉफ एवं वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को तिरंगा झंडे वाली सफेद टी-शर्ट का वितरण भी किया गया। जिसे पहन कर उन्होंने उपरोक्त कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके साथ ही समारोह में भाग लेने वाले सभी सदस्यों एवं युवाओं को यूसीसीआई की ओर से मिष्ठान वितरण भी किया गया। वहीं अध्यक्ष हंसराज चौधरी ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर यू.सी.सी.आई. के स्वर्ण जयन्ती पर्यावरण पार्क तथा मेवाड़ औद्योगिक क्षेत्र में पौधारोपण किया गया।
यूसीसीआई अध्यक्ष हंसराज चौधरी ने किया ध्वजारोहण
164