Home बिज़नेस रेमेडीज युवा उद्यमी सिद्धार्थ जैन को भारत विकास परिषद द्वारा तरूणा उद्यम श्रेष्ठी सम्मान-२०२० से सम्मानित किया गया

युवा उद्यमी सिद्धार्थ जैन को भारत विकास परिषद द्वारा तरूणा उद्यम श्रेष्ठी सम्मान-२०२० से सम्मानित किया गया

by Business Remedies
0 comment

बिजनेस रेमेडीज/उदयपुर। माईनिंग और मार्बल प्रोसेसिंग मशीनरी निर्माण क्षेत्र में कार्यरत कंपनी ‘रोलजेक एशिया लिमिटेड’ के निदेशक और युवा उद्यमी सिद्धार्थ जैन को भारत विकास परिषद ‘प्रताप’ उदयपुर द्वारा ‘तरूणा उद्यम श्रेष्ठी सम्मान-2020’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान संयत्र एवं उपकरण उत्पादन में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करने व उत्कृष्ट उद्यमिता प्रदर्शित करने एवं सामाजिक दायित्वों के निर्वाह में अग्रणी भूमिका हेतु यह सम्मान प्रदान किया गया
युवा उद्यमी सिद्धार्थ जैन ने रोलजेक गु्रप को आधुनिक तकनीक वाली मशाीनों का निर्माण करने, गुणवत्ता में निरंतर सुधार करने और आफ्टर सेल सर्विस पर विशेष फोकस रखकर नये आयाम दिये है। उनके नेतृत्व में गु्रप की इकाई रोलजेक एशिया लिमिटेड, जिसमें क्रशिंग इक्विपमेंट, माईनिंग एवं स्टोन प्रोसेसिंग इक्विपमेंट, क्रंकीट मिक्स प्लान्ट हॉट मिक्स प्लाट बनते है, को नये आयाम हासिल हुए। उन्होंने रोशनलाल जैन एंड संस ईकाई के अंतर्गत पोर्टेबल केबीन (पोर्टेबल हाउस) बनाने का निर्माण किया। उन्होंने ईसवाल में रोलजेक क्रेशर इकाई स्थापित कर एम.सेंड का निर्माण किया और निर्माण क्षेत्र को नये आयाम प्रदान किये। हाल ही उन्होंने गु्रप को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सिम्सन इक्विपमेंट लिमिटेड के नाम से कंपनी की स्थापना की है। जिसमें कास्टिंग उत्पादों का निर्माण किया जायेगा।
24 वर्षीय युवा उद्यमी सिद्धार्थ जैन कारोबार के साथ सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे है। वे गरीबों की सहायता, पढाई आर्थिक सहायता जैसे सामाजिक कार्यों में योगदान दे रहे है। उन्हे यह सम्मान किरण माहेश्वरी और पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ द्वारा दिया गया।

You may also like

Leave a Comment