बिजनेस रेमेडीज़/कोटा। सीआईआई वाईआई के सानिघ्य में आयोजित सडक़ सुरक्षा जागरूकता पर मैराथन ‘यंगोथन’ का आयोजन किया गया।
मैराथन की शुरूआत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के द्वारा झंडा दिखाकर की गई। वहीं कोटा कलैक्टर ओ.पी. बुनकर एवं कल्पना देवी सहित सभी गणमान्य लोगों ने आकर लोगों को प्रोत्साहित किया।
मैराथन में 3000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लेकर अपना अमूल्य योगदान दिया। 10 किलोमीटर वाले कॉम्पीटिशन रन में सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया और इसमें 18 पुरूस्कार दिए गए, जिनमें से प्रथम पुरूस्कार स्वरूप एक साईकिल व 5100 रू. नकद एवं जिम की मेम्बरशिप प्रदान की गई। वहीं द्वितीय पुरूस्कार होम फर्निशिंग टेबल लगभग 8000 रूपये की व 4100 रू. नकद राशि और जिम की मेम्बरशिप एवं तृतीय पुरूस्कार स्वरूप 3100 रू. नकद है।
मैराथन में 10 किलोमीटर प्रतिभागीयों में टाईमिंग के हिसाब से जीतने वाले प्रतिभागी जिसमें 18-35 वर्ष की उम्र में प्रथम पुरूस्कार विष्णु राठौड़, राधा तेली, 35-50 वर्ष में दिपेश जोशी, अंशु सैनी और 50 वर्ष से अधिक में नरेन्द्र अवस्थी, प्रियंका माथुर को दिया गया।
चेयरमैन भुवन सिंह गौड़ वाईआई कोटा ने पंकज मेहता, आर.डी.मीणा लोकेन्द्र राजावत एवं सभी पधारे गणमान्यों का आभार व्यक्त किया व कहा कि आप सभी ने मैराथन में अपना अमुल्य समय देकर मेराथन की शोभा बढ़ाई है।
मैराथन ‘यंगोथन’ में उत्साह से दौड़े कोटावासी
previous post