उदयपुर। देश में हेल्थकेयर सेवाएं देने में अग्रणी मैक्स हेल्थकेयर की पैथोलोजी सेवा मैक्स लैब का मधुबन स्थित मेडिप्लाजा में इंस्टीट्यूट ऑफ लेबोरेट्री मेडिसिन एण्ड ब्लड बैंक सर्विस की निदेशक डॉ. पूनमदास, मैक्स लैब के वाइस प्रेसीडेन्ट एण्ड बिजनेस हेड हिमांशु त्यागी ने फीता काटकर उदï्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. पूनम दास ने बताया कि आज भी देश में विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 6 1 प्रतिशत मौतें बीमारी का सही अनुसंधान नहीं होने के कारण हो रही है। जिसमें हृदय रोग, कैंसर एवं मधुमेह शामिल है। डायग्नोस्टिक टेस्ट चिकित्सक की सहायता के लिये नहीं वरन शरीर को स्वस्थ रखने के लिये आवश्यक होते है। ये टेस्ट बीमारी को आगे बढऩे से रोकने में सहायक होते है। उदयपुर में राजस्थान की यह पहली लैब है। जहां रोगियों को फ्री होम सेम्पिलिंग की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है।
मैक्स लैब की डायग्नोस्टिक सेवा का शुभारंभ
256
previous post