जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन सूचना पोर्टल-2019 का जयपुर के बिडला सभागार में लोकार्पण किया। इस जनसूचना पोर्टल के माध्यम से आमजन को व्यापक रूप से सरकारी विभागों से जुड़ी सूचनाएं उपलब्ध होंगी। इस पोर्टल के माध्यम से प्रारम्भ में 13 विभागों की 23 विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी अब एक ही क्लिक पर मिलेगी तथा धीरे-धीरे अन्य विभागों की योजनाओं को जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, संयुक्त राष्ट्र संघ की भारत में समन्वयक रेनाटा लोक डेशालेन, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युर्लु, पूर्व सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह, सेवानिवृत प्रोफेसर जगदीश एस चोकर, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अरूणा राय, निखिल डे सहित सूचना के अधिकार के विशेषज्ञ उपस्थित रहे।