Saturday, September 14, 2024
Home » मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम की मॉडलिंग फैशन एंड लाइफस्टाइल पर आधारित हैंडबुक की हुई भव्य लॉंचिंग

मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम की मॉडलिंग फैशन एंड लाइफस्टाइल पर आधारित हैंडबुक की हुई भव्य लॉंचिंग

by Business Remedies
0 comment

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। नेशनल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम एवं ख्याति प्राप्त पब्लिशिंग हाऊस मार्क की ओर से प्रकाशित मॉडलिंग, फैशन एंड लाइफ़स्टाइल पर आधारित हैंडबुक की लॉन्चिंग बनीपार्क स्थित साम्बरे क्लब में आयोजित भव्य पार्टी में की गई। इस अवसर पर बुक की कवर पेज स्टार, प्रख्यात समाजसेविका एवं बिजऩेस टाइकून डॉ. पूजा राणावत, इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक, इंडिया ग्लैम के मुख्य संरक्षक एवं क्रेडाई राजस्थान के महासचिव रवींद्र प्रताप सिंह, मार्क के डायरेक्टर एस.एल. गुप्ता तथा मिसेज इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल 2023 रीना सिंह ने हैंडबुक को रिलीज़ किया। मॉडलिंग और फैशन से जुड़ी शहर की नामचीन हस्तियों की मौजूदगी में आयोजित इस इवेंट में इंडिया ग्लैम की विनर्स और मॉडल्स ने रंगबिरंगी रोशनी एवं दिलकश म्यूजिकल बीट्स पर मंदाकिनी के लेटेस्ट आउटफ़िट्स का कलेक्शन शोकेस कर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे। फैशन सिक्वेंस में सुपर मॉडल अलीशा खान, मिस इंडिया ग्लैम 2022 नेहा शेखावत, 2023 शिवानी जाखड़ एवं रिशिता मुदगल ने बतौर शो स्टॉपर कैटवॉक कर उपस्थितजनों का ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान मंदाकिनी साड़ीज के डायरेक्टर प्रशांत पौद्दार, एसकेजे ज्वैलर के डायरेक्टर संजय जोशी, जयपुर बाग के चेयरमैन वैभव गुप्ता, अनंता रिसोट्र्स जयपुर के जीएम गौरव मुदगल, समाजसेवी अवनी, मोहित टेलर, फैशन डिजाइनर सुभा गुप्ता, चंद्र सोनी सहित सोशल एक्टिविस्ट, फैशन एवं मॉडलिंग जगत की हस्तियां मौजूद रहीं।
विमेन एम्पावरमेन्ट को समर्पित इस भव्य समारोह को संबोधित करते हुए बिजऩेस टाइकून एवं हैंडबुक की मुख्य स्टार डॉ. पूजा राणावत ने कहा कि आज की सक्सेसफुल वुमन हर जगह अपनी प्रतिभा और सामथ्र्य का परिचय देते हुए साबित कर रही हैं कि महिलाएं कहीं भी किसी से कम नहीं हैं। इस अवसर मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि मॉडलिंग फैशन एंड लाइफस्टाइल पर आधारित यह हैंडबुक एक दस्तावेज है हमारी सम्मानित बिजऩेस वुमन, मॉडल्स एवं फैशन जगत में परचम लहरा रही उन सभी वुमन्स की सफलता की कहानी का, जो अपनी मेहनत व लगन से इस मुक़ाम तक पहुँचीं हैं। मार्क के डायरेक्टर एस.एल. गुप्ता ने बताया कि यह हैंडबुक तमाम संबंधित लोगों के अलावा देश की विमेंस कॉलेज में गल्र्स के लिए उपलब्ध रहेगी।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH