बिजनेस रेमेडीज्। मिटश्योर टेक्नोलोजीज एलएलपी द्वारा छात्र-छात्रओं के लिए नई सुरक्षा व्यवस्था शुरू हो रही है। अब छात्र छात्राओं को मिटश्योर बुक्स के साथ मिटश्योर मोबाइल एप में एक पैनिक बटन का नया फीचर दिया जा रहा है।
इसमें किसी भी संकटपूर्ण स्थिति में पैनिक बटन को क्लिक करते ही ५ रजिस्टर्ड नम्बर पर छात्र छात्रा की लोकेशन की सूचना पहुंच जाएगी। फिलहाल यह व्यवस्था छात्र-छात्राओं, अभिभावक एवं अध्यापिकाओं के लिए है। कुछ दिनों के बाद यह सुविधा बिना इंटरनेट के भी काम करेगी। पेनिक बटन का नया फीचर भविष्य में एक क्रान्तिकारी सुविधा के रूप में मील का पत्थर साबित होगा। इसके अतिरिक्त मिटश्योर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्तिकारी कदम उठाते हुए शिक्षण संस्थाओं को अनेक ऐसी सुविधाएं और प्रमोशन स्कीम दी जा रही है, जो संस्थाओं को अनेक ऐसी सुविधाएं और प्रमोशन स्कीम दी जा रही है, जो संस्थाओं व छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी तथा सफलता दिलाने वाली है।
मिटश्योर बुक्स के साथ होगी अब छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पेनिक बटन के साथ
213