नई दिल्ली। मारूति सुजुकी ने नई सियाज के लॉन्च से पहले ही इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है। मारूति सुजुकी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहक 10 अगस्त से देश के किसी भी हृश्वङ्ग्र शोरूम पर नई ष्टद्बड्ड5 को बुक कर सकते हैं। देशभर में हृश्वङ्ग्र के 319 शोरूम उपलब्ध हैं जहां पर इस नई कार की बुकिंग की जा सकती है।
रूड्डह्म्ह्वह्लद्ब ने यह भी कहा है कि ग्राहक चाहें तो नई ष्टद्बड्ड5 की बुकिंग ऑनलाइन भी कर सकते हैं, इसके लिए ग्राहकों को हृश्वङ्ग्र की वेबसाइट ठ्ठद्ग3ड्डद्ग&श्चद्गह्म्द्बद्गठ्ठष्द्ग.ष्शद्व पर जाकर आनलाइन बुकिंग करनी होगी। रूड्डह्म्ह्वह्लद्ब के मुताबिक ने ष्टद्बड्ड5 की बुकिंग के लिए 11000 रुपए का भुगतान करना होगा। नई ष्टद्बड्ड5 की लॉन्चिंग 20 अगस्त को होगी। रूड्डह्लह्वह्लद्ब के मुताबिक नई ष्टद्बड्ड5 के इंटीरियर को लग्जरी और सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसके इंटीरियर में नए प्रीमियम डैशबोर्ड के साथ कई सुविधाजनक फीचर्स हैं। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर को ज्यादा आकर्षक बनाया है। इसमें डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेड लैंप, नया एलईडी रियर कंबिनेशनल लैंप और नए मैकानाइज्ड एलाय व्हील लगे हुए हैं।
मारूति सुजुकी ने शुरू की नई सियाज की बुकिंग
213