Saturday, January 18, 2025 |
Home » मायटीम11 ने चीफ मार्केटिंग अफसर के रूप में मानवेंद्र सिंह राठौर की नियुक्ति की

मायटीम11 ने चीफ मार्केटिंग अफसर के रूप में मानवेंद्र सिंह राठौर की नियुक्ति की

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज। मायटीम11 ने मानवेंद्र सिंह राठौर को चीफ मार्केटिंग अफसर के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। मायटीम11 के लिए मार्केटिंग पहल का नेतृत्व करने के अलावा वह हाल ही में शुरू किए गए SportTiger एप्लिकेशन अल शॉट्र्स और मायटीम11 के गु्रप के आने वाले सभी प्रोजेक्ट्स के लिए मार्केटिंग और कंटेंट रणनीति को भी संचालित करेंगे। राठौर अपने साथ एक ऐसा मार्केटिंग कौशल लेकर आए हैंए जो इस देश में सिर्फ कुछ ही लोगों के पास है। उनके पास इस इंडस्ट्री का एक दशक से ज्यादा का लम्बा अनुभव है।
मायटीम11 के सीईओ और सह.संस्थापकए विनीत गोदारा ने राठौर का कंपनी में स्वागत करते हुए कहा मैं अपने मायटीम11 परिवार में मानवेंद्र का स्वागत करते हुए प्रसन्न हूँ। आने वाले समय में इंडियन प्रीमियर लीग को देखते हुए यह महत्वपूर्ण था कि हमारे पास कोई ऐसा हो जो हमारी मार्केटिंंग स्ट्रैटेजी को पूरी तरह से देखे। उनके अनुभव और बाजार की समझ को देखते हुए वह हमारी पहली पसंद थे। हम उनके साथ एक फ्रुटफुल कामकाज के लिए तत्पर हैं और उम्मीद करते हैं कि वह मायटीम11 को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेंगे। राठौर ने इससे पहले टेन स्पोट्र्स नेटवर्क के लिए राष्ट्रीय मार्केटिंंग मैनेजर के रूप में कार्य किया है। टेन स्पोट्र्स में अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान वह ब्रांड के लिए सभी मार्केटिंंग स्ट्रैटेजी को चलाने के साथ-साथ प्रोडक्ट डेवलपमेन्ट और कॉन्सेपच्युलाइसिंग इनोवेटिव कैंपेन को संभालने के लिए जिम्मेदार थे। वह मल्टी-इन-हाउस प्रोग्रामिंग ब्रांड टाई-अप्स की देखरेख और इन-हाउस लाइव क्रिकेट प्रोडेक्शन और प्रोग्रामिंग में भी शामिल थे। वह टेन स्पोर्ट टीम के मुख्य सदस्यों में से एक रहे हैं जिन्होंने 2016 में भारत में सफलतापूर्वक ङ्खङ्खश्व लाइव इवेंट का आयोजन किया और यूईएफए चैंपियंस लीग आईसीसी और अन्य द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए विभिन्न मार्केटिंंग अभियान भी इम्प्लीमेंट किए। मायटीम11 में शामिल होने के अपने निर्णय पर मानवेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा किए मुझे मायटीम11 का हिस्सा होने पर गर्व है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH