Saturday, September 14, 2024
Home » माइनिंग सेक्टर है आधुनिक सभ्यता की रीढ़

माइनिंग सेक्टर है आधुनिक सभ्यता की रीढ़

by Business Remedies
0 comment

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस व पेट्रोलियम वीनू गुप्ता ने कहा है कि माइनिंग सेक्टर की भूमिका और अहमियत को इसी से समझा जा सकता है कि आज टेक्नोलोजिकल एडवांसमेंट, एनर्जी सिक्योरिटी और ससटेनेबल इकोनोमिक ग्रोथ की माइनिंग सेक्टर के बिना कल्पना ही नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि सही मायने मेें आधुनिक सभ्यता की बेकबोन है माइनिंग सेक्टर।
एसीएस माइंस वीनू गुप्ता शुक्रवार को होटल मैरियट में माइनिंग, ऑयल और गैस कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि एक और जहां राजस्थान में बहुमूल्य मेजर व माइनर मिनरल्स के डिपोजिट्स हैं, वहीं लाईम स्टोन के विपुल भण्डार के कारण राजस्थान देश का सीमेंट हब बन चुका है। रिकॉर्ड राजस्व अर्जन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गत वित्तीय वर्ष में 7000 करोड़ का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया गया है व इस साल नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा। गुप्ता ने चुनौतियों की चर्चा करते हुए कहा कि सेक्टर के सामने पर्यावरण संतुलन और स्वास्थ्य सेक्टर की चुनौतियां है। माइनिंग की आधुनिक तकनीक के उपयोग और सघन पौधारोपण से इससे निपटा जा सकता है, वहीं सिलिकोसिस की बीमारी को लेकर सरकार गंभीर है।
जम्मू कश्मीर यूटी की माइंस सचिव रश्मी सिंह ने कहा कि लिथियम की खोज ने जेके को नई पहचान दी है। जेके में श्रेष्ठ गुणवत्ता के सफायर की किश्तवाड में डिपोजिट को देखते हुए एमईसीएल के साथ करार किया गया है। उन्होंने बताया कि जेके में भी मिनरल्स के भण्डार है पर अभी काफी काम किया जाना है। निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया कि कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार माइनिंग सेक्टर उपलब्ध करा रहा है। राजस्थान मिनरल्स की दृष्टि से संपन्न प्रदेश है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में खनिज खोज व खनन को गति देने का परिणाम है कि इस साल 61 मेजर मिनरल्स ब्लॉक की ई-नीलामी की तैयारी के साथ नीलामी प्रक्रिया जारी है। 130 माइनर मिनरल ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया जारी है। विशेष सत्र को संबोधित करते हुए एसीएस पीएचईडी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने एआई चेट पर विस्तार से चर्चा करते हुए भावी संभावनाओं की और इशारा किया। जेसीटीएसएल के सीएमडी अजिताभ शर्मा ने तकनीकी सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रीन एनर्जी के दौर में रिन्यूवल एनर्जी और प्राकृतिक गैस को बढ़ावा देना होगा। आरएसजीएल के एमडी रणवीर सिंह ने सीएनजी व पीएनजी की आवश्यकता व महत्व पर चर्चा की।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH