Home ऑटो महिन्द्रा ने नवंबर में 41,235 वाहन बेचे

महिन्द्रा ने नवंबर में 41,235 वाहन बेचे

by Business Remedies
0 comment

नई दिल्ली। ऑटो मोबाइल सेक्टर में मंदी और गहराती दिखाई दे रही है। अर्थव्यवस्था में चल रही मंदी के बीच लगातार वाहनों की बिक्री का घटना सरकार के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है। देश के शेयर बाजार में इस सप्ताह निवेशकों की नजर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक पर रहेगी।
घरेलू शेयर बाजार में बीते सप्ताह जीडीपी के खराब आंकड़ों से निवेशकों का मनोबल टूटा है जिसके कारण सप्ताह के आखिरी सत्र में गिरावट दर्ज गई और इसका असर बाजार पर इस सप्ताह भी देखने को मिलेगा।
घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की कुल बिक्री नवंबर में 9 प्रतिशत गिरकर 41,235 इकाइयों पर आ गयी। एक साल पहले के इसी महीने उसने 45,101 इकाइयों की बिक्री की थी। महिंद्रा ने शेयर बाजार को बताया कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री नवंबर 2018 में 41,564 इकाइयों से सात प्रतिशत गिरकर नवंबर 2019 में 38,614 इकाइयों पर आ गयी। आलोच्य महीने में निर्यात भी 26 प्रतिशत घटकर 2,621 इकाइयों पर रहा। एक साल पहले इसी महीने में उसने 3,537 वाहनों का निर्यात किया था।
कंपनी की यात्री वाहन श्रेणी की बिक्री 10 प्रतिशत गिरकर 14,637 इकाइयों पर रह गयी। नवंबर 2018 में यह आंकड़ा 16,188 इकाई था। इस श्रेणी में कार, वैन और यूटिलिटी वाहन शामिल हैं। वहीं, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत गिरकर 17,384 इकाई रही। नवंबर 2018 में यह आंकड़ा 19,673 इकाई था।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन विभाग के बिक्री एवं विपणन प्रमुख विजय राम नकरा ने कहा, त्योहारी मौसम के बाद का महीना (नवंबर) वाहन उद्योग के लिए अच्छा नहीं रहा। विशेषकर यात्री वाहनों के लिए उपभोक्ता मांग साल अंत में जोर पकड़ती है। इसलिए हमें उम्मीद है कि दिसंबर वाहन उद्योग के लिए बेहतर रह सकता है।
वहीं, महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री भी नवंबर 2019 में गिरकर 21,032 इकाई रही। एक साल पहले इसी महीने उसने 25,949 ट्रैक्टर की बिक्री की थी। उसकी घरेलू बाजार में बिक्री नवंबर में 20,414 इकाइयों पर रही, जो एक साल पहले इसी महीने 25,159 इकाइयों पर थी। इस दौरान उसका निर्यात 618 इकाई पर रहा।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH