नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा 67.2 फीसदी बढ़कर 1,257 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा 752 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा की आय 22.8 फीसदी बढ़कर 13,358 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा की आय 10,877.5 करोड़ रुपये रही थी। साल दर साल आधार पर पहली तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का एबिटडा 1,434 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,110 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का एबिटडा मार्जिन 13.2 फीसदी से बढ़कर 15.8 फीसदी रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट कारोबार की बिक्री 4,032 करोड़ रुपये से 24.2 फीसदी बढ़कर 5,007 करोड़ रुपये रही है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट कारोबार का एबिट 742 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,045 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव कारोबार की बिक्री 6,552 करोड़ रुपये से 22.6 फीसदी बढ़कर 8,033 करोड़ रुपये रही है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव कारोबार का एबिट 447 करोड़ रुपये से बढ़कर 757 करोड़ रुपये रहा है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा 67.2 प्रतिशत बढ़ा
201
previous post