उदयपुर। पियाजिओ उदयपुर जोन के अधिकृत विक्रेता सचिन मोटर प्रा.लि. द्वारा डूंगरपुर में ग्राहकों के लिए तीन दिवसीय महा उत्सव का आयोजन किया गया। सचिन मोटर्स के सुभाष सिंघवी ने बताया कि 300 से अधिक वाहनों की जांच व सर्विस की गई। साथ ही साथ ग्राहकों का हेल्थ चेकअप भी किया गया और दो नई आपे पैसेंजर की डिलीवरी भी की गई और नई आपे ऑटो प्लस का उद्घाटन किया गया आपे ऑटो प्लस ड्राइवर के साथ पांच सवारी पासिंग गाड़ी है। जिसमें ड्राइवर और सवारी को बैठने के लिए बहुत ही आरामदायक सीटों का उपयोग किया गया है। यह गाड़ी ग्रामीण सड़कों व सवारियों के लिए उत्तम साधन है। इस अवसर पर पियाजियो कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर विकसित त्रिवेदी, वेदर सर्विस मैनेजर मनोज शाह ने भी ग्राहकों का आभार प्रकट किया। सचिन मोटर्स के जीएम उमेश टंडन व दिलीप मंडोत भी उपस्थित थे।
महा उत्सव में पियाजियो की नई आपे ऑटो प्लस लॉन्च
137