नई दिल्ली। रोजगार के मोर्चे में सरकार के लिए बुरी खबर है। भारत में बेरोजगारी की दर फरवरी में बढ़कर 7.78 फीसदी पर पहुंच गई है, जो अक्टूबर 2019 के बाद से सबसे अधिक है। इससे पहले जनवरी में बेरोजगारी दर 7.16 फीसदी थी।
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी द्वारा यह डाटा जारी किया गया है। यह डाटा अर्थव्यवस्था पर सुस्ती के प्रभाव को प्रदर्शित करता है। बता दें कि सितंबर से दिसंबर 2019 के चार महीनों में बेरोजगारी की दर 7.5 फीसदी तक थी। वहीं बेरोजगारी की दर अगस्त और अक्टूबर 2019 में 8 फीसदी को पार कर गई थी।
भारतीय अर्थव्यवस्था साल 2019 के आखिरी तीन महीनों में पिछले 6 सालों से भी अधिक की सबसे धीमी गति से बढ़ी है। विश्लेषकों ने अनुमान जताया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के ग्लोबर स्तर पर प्रकोप के चलते एशिया की इस तीसरी बड़ी इकोनॉमी में आगे भी और सुस्ती रह सकती है।
भारत में बेरोजगारी दर फरवरी में बढ़कर हुई 7.78%, पिछले चार महीनों में सबसे ज्यादा
117
previous post