बर्न/नई दिल्ली/एजेंसी- स्विटजरलैंड की एक राजनीतिक पार्टी स्विस पीपल्स पार्टी (एसवीपी) ने भारत व 10 अन्य देशों के साथ बैंकिंग सूचनाओं के स्वत: आदान प्रदान का विरोध किया है। इस मुद्दे पर एसवीपी का रुख स्विटजरलैंड सरकार के आधिकारिक रुख से बिलकुल विपरीत है। स्विस सरकार ने वित्तीय मामलों में सूचनाओं के स्वत आदान प्रदान के लिए देशों की सूची में भारत को शामिल करने पर सहमति के लिए भारत में मजबूत डेटा संरक्षण कानून का हवाला दिया है।
उल्लेखनीय है कि एसवीपी फेडरल असेंबली में सबसे बड़े दलों में से एक है। पार्टी ने पिछले साल ‘स्विटजरलैंड में बैंक गोपनीयता की रक्षा के लिए’ एक अभियान का समर्थन किया था। स्विटजरलैंड व भारत के बीच उक्त सूचनाओं को लेकर समझौता अगले साल से प्रभावी होने की उम्मीद है।
